Friday, June 19, 2020

#हॉरर/ छलावा

बाजार से लौटते समय बच्चों के लिए खरीदी पॉपकॉर्न की थैली कब तालाब के किनारे गिर गयी हरिसिंह को पता भी नहीं चला।
घर आकर वह कुछ उदास हुए की बच्चों को कुछ नही खिला पाया।

अगले दिन फिर बाजार से बच्चों के लिए लाया गया लायी चना तालाब के किनारे सरक गया।
हरि को समज़ह नही आया कि क्या हो रहा है।

आज हरि को बाजार से लौटते समय थोड़ी देर हो गयी थी तो वह बच्चों के लिए कुछ नहीं खरीद पाया।
जैसे ही हरि तालाब के किनारे पहुंचे उसे पीछे से कुछ भिनभिनाहट जैसी आवाज सुनाई दी,
"आज कुछ नहीं खिलायेगा हरिया!!??"
हरि ने पलट कर देखा एक विशाल चौपाया इंसानी खोपड़ी के साथ इसे देख कर खिलखिला कर हंस रहा था,,,, "रोज तो खिला कर जाता है हरिया आज भूल गया मुझे",उसने कहा।

हरिया उसे देख कर भय से बेसुध होकर गिर पड़ा,,,

No comments:

Post a Comment