Showing posts with label #बच्चे. Show all posts
Showing posts with label #बच्चे. Show all posts

Thursday, June 18, 2020

#कहानी/गन्दी परम्परा

रिंकू अपनी मां के साथ अपने नानी के घर आया था।
रिंकू की उम्र यही कोई सात आठ साल की है बहुत हँसमुख, तेज़ और पढ़ाई में होशियार।

रिंकू की मम्मी कोई तीन साल बाद मायके आयी थीं तो वह वहां ज्यादा लोगों को नही पहचानता था।
उसके रिश्ते के एक मामा जिसकी उम्र यही कोई पन्द्रह सोलह साल रही होगी ने रिंकू से अच्छी दोस्ती गांठ ली,वह पूरे दिन उसे तरह तरह की बातें बताता रहा और उसके साथ खेलता रहा।
रात को भी रिंकू कहानियां सुनता सुनता अपने इसी मामा के पास सो गया, अब मामा है तो किसी ने एतराज भी नही किया और रिंकू को भी कोई गलत नहीं लगा।

किन्तु रात में सोते सोते रिंकू को एहसास हुआ कि मामा उसके पीछे गलत जगह हाथ लगा रहा है, रिंकू नींद में था वह थोड़ा कुनमुनाया तो उसने हाथ हटा  लिया।
कुछ देर में रिंकू को लगा कि उसका निक्कर सरका हुए है और मामा उसके पीछे कुछ कर रहा है उसे अपने पीछे कुछ अलग चीज़ की छुअन भी महसूस हुई किन्तु नींद के कारण वह ज्यादा समझ ना सका।

कुछ देर बाद रिंकू को हल्का दर्द महसूस हुआ तो वह उचक कर उठने लगा।
उसके मामा ने कुछ नही है कुछ नही है कहकर उसे वापस सुला दिया।

सुबह जागने पर रिंकू ने दर्द महसूस किया और उसे कुछ गीला चिपचिपा सा भी लगा, उसे समझ तो कुछ नहीं आया किन्तु ये अवश्य समझ आ गया कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है जो नहीं होना चाहिए था।

रिंकू नें गुस्से से मामा को देखते हुए कहा,"क्या किया आपने मेरे साथ"?
कक कुछ नहीं , मामा कुछ घबराते हुए बोला।

मुंह सब पता है आपने मेरे साथ जो किया उसे बाल यौन शोषण कहते हैं, मैने आप पर कितना विश्वास किया और आपने ,,,?
किउं किया ऐसा बताओ,, ?,किसने सिखाया आपको ये गंदा काम?  रिंकू गुस्से से देखते हुए बोला।

चार साल पहले मैं अपने पापा के साथ तुम्हारे घर गया था तब तुम्हारे चाचा ने मेरे साथ,,,,,।
मामा उदास होकर बोला।
मुझे भी बहुत दर्द हुआ था लेकिन शर्म या कहो डर के कारण मैने किसी को नही बताया।
लेकिन मैं  जानना चाहता था कि उन्होंने ऐसे क्यों किया मेरे साथ या ये कहो कि मैं उनके किये का बदला भी लेना चाहता था इसी लिए तुम्हारे साथ ये सब,, मामा ने सर झुकाये जबाब दिया।
ओह्ह !!तो ये एक परंपरा है,, एक गन्दी परम्परा,,
तब तो मुझे भी आपके बच्चों के साथ ,,,,
ओर फिर उन्हें मेरे बच्चों के साथ,, 
किसी को तो इस गन्दी परम्परा को तोड़ना होगा मामा,,?

शायद शुरुआत मुझे ही, कहकर रिंकू दौड़ कर गया और सारी बात अपनी माँ को बता दी।