Wednesday, August 7, 2019

मेरे उपन्यास

फ्लाई ड्रीम पब्लिकेशन जैसलमेर से मेरे अभी तक दो उपन्यास प्रकाशित हुए हैं।
मेरे उपन्यासों का कथानक प्राचीन राजा महाराजाओं के युग का होता है इसमें प्रेम युद्ध एवं तिलस्म का पूर्णतया समावेश रहता है।
उपन्यासों की भाषा उस काल के अनुरूप शुद्ध भाषा रहती है जिसमें अंग्रेजी या उर्दू के शब्द सम्मलित नहीं किये जाते।
यदि आपको तिलस्म रहस्य रोमांच एवं वीरता की कहानियां पसन्द है तो मेरे ये उपन्यास आपही के लिए हूं।
इन्हें आप ऑनलाइन आर्डर करके मंगा सकते हैं, आपका सहयोग प्रार्थनीय है।
आर्डर करने का लिंक:-

https://imojo.in/AuthorNirpendra

मेरा सभी साहित्यकारों से 🙏निवेदन है कि मेरी पुस्तक के प्रचार में मुझे सहयोग दें धन्यवाद।।

No comments:

Post a Comment