तुम जो कह दो तो मैं प्यार कर जाऊँगा।
ना करोगे जो तुम तो मैं मर जाऊँगा।
तेरी आँखों की दरिया में डूबा हूँ मैं।
जो मिला लो नज़र तो मैं तर जाऊँगा।
तुम जो कह दो तो मैं प्यार कर जाऊँगा।।
दिल मिला लो तनिक मेरे दिल से जो तुम।
मुस्कुरा दो जरा सा मुझे देखकर।
थाह पा लूँगा मैं तेरे यौवन की भी।
प्यार में इतना गहरा उतर जाऊँगा।
तुम जो कह दो तो मैं प्यार कर जाऊँगा।।
धड़कनों से कभी कहना तुम प्यार हो।
मेरे जीवन का तुम ही तो बस सार हो।
तुम मिलो तो जिऊंगा मैं सारी उमर।
ना करोगी तो दो पल में मर जाऊँगा।
तुम जो कह दो तो मैं प्यार कर जाऊंगा।।
जिंदगी भर चलो साथ मेरे जो तुम।
तोड़ देंगे सभी रस्में दुनिया की हम।
साथ तेरा मिला तो मिलेगा वो बल।
प्यार की सारी हद पार कर जाऊँगा।
तुम जो कह दो तो मैं प्यार कर जाऊँगा।
ना करोगे तो मैं यार मर जाऊँगा।।
नृपेन्द्र शर्मा "सागर"
No comments:
Post a Comment