15 अगस्त को 11 साल की शाइस्ता स्कूल से घर आयी उसके हाथ में लड्डू की थैली है, घर आते ही चहकते हुए अम्मी (कौसरजहां) से बोली "अम्मी अम्मी देखो हमें कितने लड्डू मिले ओहो अम्मी कहाँ हैं आप देखिए ना।"
"अरे मेरा बच्चा अम्मी के लिए भी लड्डू लाया", कहते हुए अम्मी ने शाइस्ता को गोद में उठा लिया।
"अच्छा अम्मी ये आज़ादी क्या होती है, स्कूल में मेम बता रही थीं कि आज के दिन हमें आज़ादी मिली थी इसी लिए आज के दिन हम खुशिया मनाते हैं मिठाइयां बांटते हैं।"शाइस्ता ने सवाल किया।।
"बेटा आज़ादी का मतलब होता है अपने मन मुताबिक जीने के लिए छूट होना।
बरसों पहले हमारा हिंदुस्तान अंग्रेजों का गुलाम था, तब हम लोग कोई काम भी अपनी मर्जी का नहीं कर पाते थे।
हमें हर काम में उनका हुक्म मानना होता था नहीं तो वे लोग जुल्म करते थे मारते थे जेल में बंद कर देते थे।
तब हमारे देश के नेताओ ने, युवाओं ने आंदोलन छेड़ दिया बहुत से लोग धरने पर बैठ गए , कुछ युवा उनके खिलाफ युद्ध करने लगे तब बहुत कोशिशों के बाद हमारा देश अंग्रेजों की जुल्म की हुकूमत से आज़ाद हुआ।"अम्मी ने शाइस्ता को समझाया।
"लेकिन अम्मी जब उस दिन अब्बू ने कहा था कि 'जाओ बेगम मैं तुम्हे अपने मुताल्लिक हर फ़र्ज़ से आज़ाद करता हूँ, मैं तुम्हे तलाक देता हूँ,' तब तो आप बहुत रोई थीं तब तो आपने कोई खुशी नहीं मनाई थी?", मासूम शाइस्ता कुछ सोचते हुए बोली।
कौसर जहाँ का चेहरा उदासी से फक्क पड़ गया उसकी आँखों की कोरें गीली हो गयी, अभी वह कुछ कह पाती तब तक शाइस्ता फिर बोलने लगी,"अम्मी अम्मी, क्या अंग्रेज भी हिंदुस्तान को तलाक देकर गए थे अम्मी जैसे अब्बू ने आप को आजाद कर दिया अंग्रेजो ने भी कहा होगा, जाओ हिंदुस्तान आज से तुम आजाद हो हम तुम्हे तलाक देते हैं।"
"चुप कर तू, कुछ भी अनाप शनाप बकती है", अम्मी दुख एवं गुस्से से बोली।
"क्यों अम्मी क्या हुआ, बताइये ना आप उस दिन इतना दुखी इतना उदास क्यों थी अपने दो दिन तक खाना भी नहीं खाया था बस आप लगातार रोती ही रही और हमसे भी ठीक से बात नहीं की, बोलो ना अम्मी क्या आज़ादी बुरी बात होती है अम्मी।
अम्मी अब्बू क्यों नहीं आते वे अब कहाँ चले गए", शाइस्ता मासूमियत से कहते कहते खुद भी उदास हो गई।।
"बेटा आज़ादी बुरी बात नहीं होती लेकिन तलाक अच्छी बात नहीं है तलाक का मतलब होता है सारे रिश्ते तोड़ कर अजनबी बन जाना।
तलाक का लफ्ज़ भी जुबान पर लाना नापाक है इसे तो अल्लाह ने भी बुरा ही कहा है।
अब आप ही सोचो अगर हम आपसे कहें कि आज से हम आपकी अम्मी नहीं रहे तो आपको कैसा लगेगा।"कौसर ने रोते हुए कहा।
नहीं!!!, ऐसा नही हो सकता अम्मी हम तो मर ही जायेंगे आप ऐसा सोचना भी मत।
लेकिन उस दिन आपके अब्बू ने यही किया था मेरे बच्चे उस दिन उन्होंने कहा था कि वे अब हमारे शौहर नहीं रहे अब से वे आपके अब्बू नहीं रहे ,उन्होंने हमें आज़ादी नहीं दी थी बल्कि वे खुद अपनी ज़िम्मेदारियों से आज़ाद हुए थे।
हम दोनों उन्हें बोझ लग रही थी तो उन्होंने इंसानियत का गला घोंट कर हमें इन्सान ना मानते हुए खुद को हमारी जिम्मेदारी से आज़ाद कर लिया था"। कौसर अब जोर जोर से रो रही थी।
"अम्मी अम्मी आप रोईए मत, हम हैं ना आपके साथ हम कभी आपसे दूर नहीं जाएंगे , शाइस्ता अम्मी के गले लग कर उनके आंसू पोंछने लगी।
शाइस्ता स्कूल से लौट रही थी, उसे किसी से पता लगा की उसके अब्बू एक दूकान पर काम करते हैं वह जान बूझ कर उस तरफ आ गयी, उसने दूर से देखा कि उसके अब्बू (शमशाद) एक गाड़ी को खोले उसके अंदर देख रहे हैं।
शाइस्ता एक दम उनके पास पहुंच कर लहरा कर गिरी ओर जोर से चीखी, आहह!! अम्मी,
उसकी चीख से शमशाद का ध्यान इधर गया और वह दौड़ कर उधर आया उसने शाइस्ता को गोद में उठा लिया और उसके कपड़े झाड़ने लगा।
अरे शाइस्ता आप, आप इधर कैसे बच्चे? शमशाद उसे देखकर हैरान होकर बोला।
आप हमें जानते है?? शाइस्ता बड़े भोले पन से बोली।
अरे हम आपके अब्बू हैं शाइस्ता केसी बात कर रही हो आप हम भला आपको क्यों नहीं जानेंगे आप हमारी अपनी बच्ची हो जान हो हमारी।
अच्छा!! जान हैं हम ??, फिर आप हमें तलाक देकर क्यों आ गए? शाइस्ता गुस्से से बिफरी।
"क्या कहा आपने? तलाक आपको? आपसे किसने कहा ये नामुराद लफ्ज? कहाँ से सीखा आपने? शमशाद एकदम गुस्सा हो गया।
"
"क्यों अब्बू आप ही ने तो उस दिन अम्मी से कहा था जब आप घर छोड़कर आये थे कि", जाओ कौसर मैं तुम्हे आज़ाद करता हूँ तलाक देता हूँ मैं तुम्हे और आप तब से घर बापस नहीं आये।"शाइस्ता कुछ याद करते हुए बोली।
"लेकिन वह तो मैं तुम्हारी अम्मी की रोज रोज की चिक चिक से तंग आकर उसे... "शमशाद धीरे से बोला।
"लेकिन अब्बू आप तो अम्मी को भी जान कहते थे ना और अम्मी आपको? अब अगर किसी की जान उसे तलाक दे दे, उसे छोड़ दे तो भला वह जिंदा कैसे रह सकता है?
और फिर आप अम्मी से नाराज़ थे! लेकिन मेरा क्या कसूर था? जो बिना खता मुझे मेरे ही अब्बू से तलाक मिल गया, मैं क्यों अब्बू की मोहब्बत उनके लाड़-प्यार और सरपरस्ती से महरूम हूँ, मेरी क्या गलती है??", शाइस्ता रोने लगी- "और बेचारी अम्मी!!, आपको पता है, अम्मी लगातार दो दिन तक दीवार में सर मारती रही और रोती रही उन्होंने खाना भी नहीं पकाया, मैं दो दिन घर में रखे बिस्कुट खाती रही और आपको याद करती रही कि अब्बू अभी आएंगे और हम फिर से मिठाइयां खाएंगे....
लेकिन अब्बू इतने दिन हो गए आप आये ही नहीं", शाइस्ता की आँखों से लगातार आँसू बह रहे थे।
"मेरे बच्चे अब सब ठीक हो जाएगा, मुझे अपनी गलती का अहसास हो गया है। आप घर जाओ और अपनी अम्मी का ख्याल रखना वे थोड़ी बुध्दू हैं", शमशाद ने शाइस्ता के माथे पर बोसा दिया और एक रिक्शा बुलाकर उसे घर का पता समझकर शाइस्ता को घर छोड़ने को कहा।
"और हाँ शाइस्ता अपनी अम्मी को मत बताना की आप हमसे मिले थे", शमशाद ने शाइस्ता को एक बार ओर गले लगाया और रिक्शा में बैठा दिया।
शाइस्ता आज बहुत खुश थी, कौसर ने कई बार पूछा किन्तु उसने कुछ नही बताया।
शाम को बेल बजी तो दरवाजा शाइस्ता ने खोला देखा सामने अब्बू .. तब तक कौसर भी आ गयी वह शमशाद को देखकर चौंक गई।
"अरे शाइस्ता ये लो मिठाइयां", शमशाद ने डिब्बा शाईस्ता को पकड़ाया- "और ये आप दोनों के लिए कुछ कपड़े.... मुझे माफ़ कर दो कौसर मैं गुस्से में भूल कर बैठा था। अब मुझे समझ आ गया है कि पति पत्नी की असली आज़ादी एक दूसरे का ख्याल रखने में है, एक दूसरे को समझने में है।
वो तो शुक्र है खुदा का जो उस दिन मेने बस एक ही तलाक बोला था बरना हमारी जिंदगी...", शमशाद की आवाज भर्रा रही थी।
"कुछ मत बोलिये आप, अब आप लौट आये हमे ओर कुछ नहीं चाहिए" कौसर ने शमशाद के होंटो पर हाथ रख दिया और शमशाद ने कौसर को गले लगा लिया।
"अरे भई हम भी आप दोनों की ही जान हैं", कहते हुए शाईस्ता बीच में घुस गई और दोनों हँसने लगे।
©नृपेंद्र शर्मा "सागर"